पटना, दिसम्बर 2 -- सुबह में टहलने वालों की सुविधा के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान में शाम के समय पानी का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। पटना जू प्रबंधन ने धूल की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया है। अब जू में हर रोज शाम के समय सड़कों और खुली जगहों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। सुबह के समय कई बार धूल उड़ने की वजह से लोगों को परेशानी होती है। इसी समस्या के समाधान के लिए गाड़ियों और कर्मचारियों की मदद से शाम को नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...