पीलीभीत, नवम्बर 10 -- बीसलपुर। बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर सुबह टहलने गए सेवानिवृत्त वृद्ध शिक्षक की वाहन से कुचलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीसलपुर के गांव भड़रिया निवासी केदारनाथ 72 वर्ष 10 साल पूर्व पहाड़गंज प्राथमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त हुये थे। 30 सालों से वह मोहल्ला पटेल नगर में अपने निजी आवास पर बच्चों के साथ रहते थे। रोजाना सुबह टहलने को निकला करते थे। सुबह भोर में वह पीलीभीत मार्ग पर रोजाना की भांति टहलने गए हुए थे। तभी भोर मे किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वाहन से कुचलकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक अपने पीछे एक बेटी व एक ...