लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियान में चार अक्टूबर को टहलने निकले युवक से बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल व 10 हजार नकदी लूट ली। पीड़ित ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। आशियाना के शारदानगर योजना रुचि खंड प्रथम निवासी अनुराग गौतम के मुताबिक 4 अक्टूबर की शाम वह टहलने के लिए स्मृति उपवन जा रहे थे। तभी किला चौराहे के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने मोबाइल फोन और जेब से 10 हजार रुपए छीन लिए। घटना के बाद बदमाश धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित के मुताबिक घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर किला पुलिस चौकी है। फिर भी बदमाशों के हौसले बुलंद है। ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...