बदायूं, अक्टूबर 7 -- बदायूं, संवाददाता। घर से टहलने निकले युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एमएफ हाईवे स्थित एफसीआई गोदाम के पास हुआ। यहां के रहने वाले सुभाष 32 वर्ष पुत्र भगवानदास सुबह करीब 4:00 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान जैसे ही वह हाईवे पर पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सुभाष की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम की प...