प्रयागराज, जुलाई 30 -- करेली में बुधवार सुबह घर से टहलने निकले एक बुजुर्ग को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत गई। लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया है। करेली के करेंहदा निवासी 75 वर्षीय देवमन गुप्ता घर के पास ही टहल रहे थे। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे अनियंत्रित कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी होते ही घरवाले भी मौके पर पहुंच गए। देवमन के दो बेटे अजय कुमार और निरंजन लाल हैं। इंस्पेक्टर करेली आशीष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...