बदायूं, जुलाई 27 -- यूपी के बदायूं में उस समय हड़कंप मच गया जब जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। शव मिलने की खबर से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। 31 जुलाई को जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे थे, लेकिन उससे पहले ही उनका शव मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मामला सिविल लाइंस कोतवाली के चित्रांश नगर के पास स्थित चांदमारी का है। राजेंद्र कुमार सागर 60 वर्ष पुत्र सोनेलाल रविवार को सुबह रोजाना की तरह टहलने निकले थे, लेकिन उनका शव पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने परिवार वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भि...