औरैया, सितम्बर 17 -- औरैया, संवाददाता। शहर में हुए सड़क हादसे में सुबह टहलने निकले अधेड़ की जान चली गई। तेज रफ्तार बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भगौतीपुर सरैया निवासी 45 वर्षीय अरविंद यादव पुत्र रामशंकर यादव जो आर्य नगर स्थित इंडियन ऑयल चौकी के सामने रहते थे, रोज की तरह सुबह करीब साढ़े पांच बजे टहलने निकले थे। जैसे ही वे चौकी के समीप पहुंचे, तभी इटावा से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें 50 शैय्या अस्पताल औरैया भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चिचोली रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही घर में क...