लखनऊ, अक्टूबर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई इलाके में मंगलवार की शाम खाने के बाद टहलने निकली मां-बेटी के साथ शराब के नशे में कुछ लोगों ने अभद्रता व छेड़खानी की। विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस बुलाई तो आरोपी भाग निकले। उसने तीन नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के तेलीबाग की महिला के मुताबिक मंगलवार रात 10.30 बजे खाने के बाद वह सपरिवार टहल रही थी। आरोप है कि टहलते रास्ते में अंकित, पीयूष, संजीव व कुछ अज्ञात लोग शराब पी रहे थे। पड़ोस से गुजरने पर उन लोगों ने महिला की पुत्री पर गलत टिप्पणी करते हुए छेड़खानी की। महिला ने विरोध किया तो उससे अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। इसपर महिला वापस घर की तरफ गई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले। महिला की तहरीर पर पु...