गाज़ियाबाद, अप्रैल 25 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने टहलने निकली महिला समेत दो लोगों से सोने की चेन छीन ली। पीड़ितों ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। अशोक नगर में रहने वाले प्रवीन कुमार का कहना है कि 23 अप्रैल की सुबह करीब पौने छह बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। उनके साथ विमल कुमार और रिचा गुप्ता भी थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे तीनों लोग टहलकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अशोक नगर में मकान नंबर बी-66 के सामने पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके तथा रिचा गुप्ता के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी. प्रवीन कुमार का कहना है कि उन्होंन...