बरेली, सितम्बर 15 -- सीबीगंज के गांव पस्तौर निवासी सियाराम को कई महीने पहले पैरालाइस का अटैक पड़ा था। हालांकि समय से उपचार मिलने के चलते वह स्वस्थ हो गये। चलने फिरने लगे थे। डाक्टर ने कहा था, नियमित चार-पांच किलोमीटर तक टहला करो। इसलिए रोज ही वह सुबह को सीबीगंज स्टेशन की ओर टहलने जाते थे। रविवार की सुबह को भी गये थे। वह रेल पटरी को पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। ट्रेन की टक्कर लगी। सियाराम की मौके पर ही मौत हो गई। स्टेशन पर कुछ लोग टहल रहे थे, उन्होंने सियाराम को पहचान लिया। पुलिस के माध्यम से परिवार को सूचना दी गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ बरेली जंक्शन से पहुंची। इतनी देर में मृतक के परिवार एवं गांव से काफी लोग पहुंच गये। शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के परिवार में पत्नी राजेश्वरी, दो बेटे और एक ब...