हिन्दुस्तान संवाददाता, जनवरी 10 -- यूपी में देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में टहलने निकले एक युवक का बाइक सवार युवकों द्वारा अपहरण कर जलाने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। युवक को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। एएसपी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच की। घटना के पीछे रुपये के लेनदेन बताया जा रहा है। भटनी थाना क्षेत्र के मोतीपुर भुवाल निवासी रंजीत कुशवाहा (35) पुत्र कैलाश कुशवाहा सुबह टहलने के लिए निकले थे और संदिग्ध परिस्थिति में झुलस गए। उनका आरोप है कि सुबह जब टहलने निकले। इस बीच बाइक सवार दो युवक आए और उनके मुंह पर रुमाल फेंक दी, जिससे वह बेहोश हो गए और गिर गए। कुछ देर बाद वह भिंगारी बाजार क्षेत्र में ताल में लेकर चले गए और 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। कहा देने...