बक्सर, नवम्बर 25 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदन गांव के समीप सुबह में टहलकर घर लौट रहे दो युवकों की पिटाई कर दी गई। इस मामले में पीड़ित के परिजन ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। इस मामले में नंदन गांव निवासी छोटू चौबे ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसका छोटा भाई चंदन और अंजनी दोनों बीएमपी मैदान से टहलकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में नंदन गांव के रहने वाले रामू यादव, गुड्डू यादव, दिलीप यादव और गोपी यादव ने दोनों की बाइक रुकवाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसमें चंदन जख्मी हो गया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्द...