प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- गांव के बगल से गुजरी 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के रास्ते में पेड़ की टहनियों, बांस के झुरमुटों के कारण ग्रामीणों के लिए खतरा पैदा हो गया है। ढीले तारों में हवा के झोंके से आएदिन होने वाली स्पार्किंग से लोगों पर खतरा बढ़ गया है। फाल्ट होने के बाद घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। तारों से निकलने वाली चिंगारी से खतरे की आशंका बनी रहती है। बाबागंज के फतूहाबाद और आसपास के गांवों के लिए बहोरिकपुर विद्युत उपकेन्द्र से 11000 की विद्युत लाइन निकली है। विद्युत लाइन बागों, पेड़ों, बांसों के झुरमुटों के बीच से निकली विद्युत लाइन के ढीले तारों में हवा के झोके से आएदिन स्पार्किंग होने से चिंगारी गिरती है, जिससे किसी के लिए खतरा पैदा हो सकता है। स्पार्किंग से तारों के टूटने, लोकल फाल्ट से घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित ...