बागपत, नवम्बर 10 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात बाइक सवार दो युवकों की टशन ने सभी को हैरत में डाल दिया। बाइक सवार युवकों ने करीब तीन घंटे में चार खौफनाक वारदातों को अंजाम दिया, वह भी बस बाइक चलाने को लेकर टोकने और टशनबाजी में। दोनों ने इंजीनियर समेत दो लोगों की हत्या कर दी, जबकि अधिवक्ता के भाई व एक अन्य युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। मीतली गांव के पास से शुरू हुए खूनी खेल की शुरूआत टशनबाजी से हुई। दरअसल, रात करीब साढ़े 10 बजे बुढ़ेड़ा गांव निवासी अधिवक्ता रविंद्र सिंह अपने चचेरे भाई प्रवेश के साथ शादी समारोह में भात देने के बाद वापस घर लौट रहे थे। मीतली गांव के पास उन्हें तेज गति में लापरवाही पूर्वक बाइक दौड़ाते दो युवक दिखाई दिए। जिस पर उन्होंने उन्हें टोक दिया। अधिवक्ता और उसके भाई द्वारा टोके जाने के बाद बाइक पर पीछे बैठे यु...