प्रयागराज, जून 30 -- यूपी बोर्ड की ओर से 19 जुलाई को इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि बढ़ सकती है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह की ओर से रविवार को इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट की परीक्षा तिथि घोषित की गई थी। जिसके अनुसार हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट की परीक्षा 19 जुलाई को सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दो से 5:15 बजे तक की पाली में कराई जानी है। हालांकि 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन में कांवरियों की पदयात्रा के मद्देनजर अड़चन आ सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कुछ प्रधानाचार्यों ने इस मसले पर विचार करने के लिए बोर्ड सचिव से आग्रह किया है। इस पर सचिव ने अपने मातहतों से संबंधित जिलों के अधिकारियों और हितधारकों से संपर्क कर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा तिथि टाली जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...