गया, नवम्बर 27 -- शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट के पास स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पंप आग की चपेट में आने से बच गया। पेट्रोल पंप परिसर में लगी आग पर समय से काबू पाया लिया गया। विलंब होने पर आग टंकी सहित पेट्रोल पंप को अपने चपेट में ले लेती और बड़ी घटना हो सकती थी। लेकिन, फायर बिग्रेड की टीम ने समय पर आग पर काबू पा ली। इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना के बारे में बताया गया कि किरानाी घाट के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार की शाम आग लग गई। परिसर में जेनरेटर के पास रखे डिब्बे में रखे पेटरोल में आग लग गयी। इसकी सूचना तुरंत थाना व फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर फौरन फायर बिग्रेड की टीम दो गाड़ी के साथ पहुंच गयी। टीम ने तुरंत कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर बिग्रेड के अधिकारी ने बताया कि अगलगी में क...