नई दिल्ली, मई 13 -- भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही औपचारिक रूप से सीजफायर का ऐलान हो गया है लेकिन तनाव की स्थ्ति अब भी बनी हुई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडिगो और एयर इंडिया ने सात शहरों की फ्लाइट कैंसल कर दी हैं। इनमें श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़ और तीन अनय शहर शामिल हैं। एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़, राजकोट का टू वे फ्लाट ऑपरेशन रद्द कर दिया है। वहीं इंडिगो ने जम्मू. अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट की फ्लाइट कैंसल की हैं। विमानन कंपनी ने सोमवार रात 11 बजकर 38 मिनट पर 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'नवीनतम घटनाक्रम के मद्देनजर और आपकी सुरक्षा को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई 2025 के लिए रद्द कर दी गई है...