नई दिल्ली, फरवरी 12 -- मंत्रिस्तरीय समिति इंश्योरेंस प्रोडक्ट टर्म प्लान पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के साथ 5% जीएसटी की सिफारिश कर सकती है। इस घटनाक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, "बीमा उद्योग के प्रतिरोध के बाद, GoM की सहायता करने वाली फिटमेंट पैनल को आईटीसी के साथ 5% जीएसटी पर काम करने और उस पर रेवेन्यू इफेक्ट पर भी काम करने के लिए कहा गया है।" इकोनामिक टाइम्स को सूत्रों ने बताया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता वाले मंत्रिसमूह (GoM) ने शुक्रवार को काउंसिल के अधीन फिटमेंट समिति से प्रस्ताव के कर प्रभाव की जांच करने को कहा। यह भी पढ़ें- पॉपकॉर्न में GST का हेरफेर हो गया है, कहीं मखाने में न हो जाए; अखिलेश ने कसा तंजIRDA का कड़ा विरोध अधिकारी ने कहा कि भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) को उद्योग के साथ प्रस्...