मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में टर्म पूरा होने के बाद भी रहनेवाली छात्राओं की सूची बनाई जा रही है। ऐसी छात्राओं से हॉस्टल खाली कराया जायेगा। नये सत्र में कई छात्राओं ने हॉस्टल के लिए आवेदन किया है। हॉस्टल खाली नहीं रहने के कारण छात्राओं को हॉस्टल आवंटन में परेशानी हो रही है। इससे पहले भी विवि प्रशासन ने पीजी में समय पूरा करनेवाली छात्राओं को हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया था। इसके बाद भी कई छात्राओं ने अभी हॉस्टल खाली नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...