हमीरपुर, नवम्बर 30 -- हमीरपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन ने पुराने पेंशनरों की पेंशन/पारिवरिक पेंशन का पुनरीक्षण से सम्बन्धित प्रकरण आठवें वेतन आयोग को भेजे गये टर्म्स ऑफ रिफरेंस को संशोधित कराने की मांग को लेकर कैडिल मार्च निकाला। कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम चरण साहू के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि केन्द्रीय आठवें वेतन आयोग के गठन विषयक संकल्प पत्र को देखते ही देश भर के पेंशनरों में निराशा एवं क्षोभ व्याप्त हो गया है। इसका मुख्य कारण पूर्व में अभी तक गठित केन्द्रीय वेतन आयोगों के विषय बिन्दु में पेंशनरों की पेंशन एवं अन्य लाभों का सन्दर्भ शामिल रहता रहा है। परन्तु मौजूदा आठवें वेतन आयोग के संकल्प पत्र में इस व...