मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर। बड़े-बड़े गड्ढे, कीचड़, जलजमाव और हर समय जाम। वर्तमान में मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड की यही पहचान है। प्रतिदिन पांच सौ बस और 15 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही वाले इस बस स्टैंड की बदहाली लोगों को खल रही है। न केवल ट्रांसपोर्ट फेडरेशन और आसपास के बाशिंदे, बल्कि यात्री भी बस स्टैंड की दुर्गति पर सवाल उठा रहे हैं। स्मार्ट सिटी के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस बस टर्मिनल बनाने के लिए शुरू बेतरतीब काम ने इसकी सूरत और बिगाड़ दी है। यात्रियों को बैठने के लिए शेड या प्रतीक्षालय की बात छोड़िए, वर्तमान में कहीं खड़ा होने की भी जगह नहीं है। पेयजल व शौचालय का भी अभाव है। कछुआ चाल से हो रहे बस टर्मिनल निर्माण कार्य ने लोगों की दुश्वारियां दस गुनी कर दी है। बस संचालकों का कहना है कि बस के हर ट्रिप पर 60 रुपए शुल...