गोरखपुर, अप्रैल 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड, लखनऊ द्वारा वर्ष 2020 एवं 2021 में अल्पसंख्यक समुदाय के 24 लाभार्थियों को फर्नीचर, गारमेंट्स, साइबर कैफे, बकरी पालन, फूड बैंक आदि स्वरोजगार योजनाओं के तहत टर्मलोन प्रदान किया गया था। योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को तीन माह पर किश्त जमा करनी है। कुछ लाभार्थियों जैसे रिचर्ड विक्टर, जकी अहमद आदि द्वारा नियमित किश्त जमा की जा रही है, जबकि ताबिश अजीज, शबा खान व मो. राशिद द्वारा किश्तों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर विभाग द्वारा सभी लाभार्थियों को घर-घर नोटिस चस्पा कर सूचना दी जा रही है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने सभी 24 लाभार्थियों को चेतावनी दी है कि किश्त तत्काल जमा करें, अन्यथा आरसी जारी कर...