देवघर, मई 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। दिल्ली से शाम 5 बजकर 25 मिनट पर देवघर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो का विमान मौसम काफी खराब रहने व टर्बोलेंस की वजह से देवघर में नहीं विमान लैंडिंग नहीं को सका। टर्बोलेंस की वजह से देवघर से रांची विमान ले जाया गया। उसके बाद रांची एयरपोर्ट पर फ्यूल लेने के बाद करीबन दो घंटे बाद पुनः देवघर के लिए इंडिगो की यात्री विमान ने उड़ान भरी और फिर देवघर एयरपोर्ट पर यात्रियों को उतरा गया। इस संबंध में विमान में बैठे देवघर के यात्री आजाद कुमार पाठक ने बताया कि विमान में करीब 170 सवारी मौजूद थे और लगभग 10 सीट खाली था। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने के कारण बहुत ही ज्यादा टर्बोलेंस हो रहा था। देवघर एयरपोर्ट बाउंड्री के लास्ट तक आया लेकिन पायलॉट ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए विमान को ऊपर कर लिया। काफी अधिक टर्बोलेंस होने के क...