बोकारो, दिसम्बर 6 -- टर्फा योजना के तहत किसानों के बीच बीज वितरण गोमिया, प्रतिनिधि। कृषि विभाग द्वारा टर्फा योजना (चावल की परती भूमि को लक्षित करना) के तहत गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत में शुक्रवार को किसानों के बीच बीज वितरण किया गया। ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से क्लस्टर डेमोस्ट्रेशन करते हुए लगभग 50 किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराए गए। बीडीओ प्रखंड महादेव महतो, मुखिया रामबृक्ष मुर्मू, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बबलू सिंह, किसान मित्र नारायण गोप, सहायक तकनीकी प्रबंधक शंकर यादव, किसान मित्र बाबूदास, कुंती देवी, प्रमोद महतो, शंकर गंजू, लखन महतो, जगदीश महतो व रंजीत महतो सहित कई किसान उपस्थित थे। बीडीओ ने किसानों से कहा कि जो बीज उपलब्ध कराया गया है, उसे खेतों में अवश्य लगाएं और विभाग भविष्य में सत्यापन भी करेगा कि बीज का उपयोग किया गया...