सिमडेगा, जून 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी एम अर्शी ने मंगलवार को टर्न आउट ऑफ द वीक कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक पुलिस गोविंद सिंह अखौरी को पुरस्कार सह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर एसपी एम अर्शी ने कहा कि पुलिस जवान की तस्वीर एक सप्ताह तक जिले के सभी थाना के सूचना पट्ट पर लगाई जाएगी ताकि इसे अन्य पुलिसकर्मी भी इंस्पायर होकर बेहतर कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि पुलिस के कार्यों को और बेहतर तथा उनके कार्यों को हौसला अफजाइ करने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिससे पुलिसिंग के दिशा में और भी बेहतर कार्य हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...