धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय अंतर विद्यालयी साहित्यिक उत्सव का मुख्य आकर्षण टर्नकोट डिबेट (दोधारी तलवार वाद-विवाद) भाषण प्रतियोगिता रही। टर्नकोट डिबेट में वक्ता को एक ही विषय पर पहले एक पक्ष का समर्थन करना होता है और फिर निर्णायक मंडल के निर्देश पर अपना पक्ष बदलना पड़ता है। यह बहस प्रतिभागियों की तर्कशक्ति, विचारों की लचीलापन और वक्तृत्व कौशल की परीक्षा थी। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। इसमें राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर, डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई, धनबाद पब्लिक स्कूल, किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल, संस्कार ज्ञानपीठ, दून पब्लिक स्कूल तोपचांची, डीएवी अलकुशा, टाटा डीए...