बुलंदशहर, जून 22 -- जीएसटी विभाग की टीम ने शहर के काला आम स्थित एक होटल पर टैक्स चोरी करने का मामला पकड़ा है। टीम के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में होटल संचालक को 87 लाख रुपये का भुगतान ऑनलाइन प्राप्त हुआ, लेकिन दस्तावेजों में सिर्फ 42 लाख का टर्नओवर दिखाया गया था। टीम की जांच के दौरान संचालक ने मौके पर 4.35 लाख का टैक्स और जुर्माना जमा कराया है। टीम ने दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरु करा दी है। जीएसटी विभाग की ओर से कालाआम स्थित एक होटल पर जीएसटी चोरी पकड़ने के लिए ऑनलाइन मिलने वाले भुगतान के साथ दस्तावेजों में टर्नओवर की समीक्षा की जा रही थी। जांच में होटल के बैंक खाते में एक वर्ष के दौरान कुल 87 लाख रुपये का भुगतान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा नकदी में की गई बिक्री अलग थी, लेकिन संचालक की ओर से दस्तावेजों में सिर्फ 42 लाख रुपये का...