शामली, जनवरी 5 -- अपर दोआब शुगर मिल की टरबाईन फटने के बाद मिल का पेराई कार्य रविवार को भी प्रभावित रहा। बाहर से आये टैक्निशियन जहां टरबाईन को ठीक करने में लगे है वही मिल प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त जनरेटर लगाकर पेराई कार्य कराया जा रहा है, जिससे पेराई कार्य धीमा हो गया है। गत शुक्रवार देर रात्रि में त्रिवेणी गु्रप की अपर दोआब शुगर मिल की टरबाईन अचानक फट गई थी। जिसके बाद मिल का पेराई कार्य पूरी तरह से बंद हो गया था, लेकिन मिल प्रबंधन ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए अतिरिक्त जनरेटर लगाकर पेराई कार्य शुरू कर दिया था। रविवार को भी मिल का पेराई कार्य जनरेटरों को लगाकर कराया गया। इससे पेराई कार्य पर असर पडा है। मिल के गन्ना महाप्रबंधन दीपक राणा ने बताया कि टरबाईन को ठीक करने के लिए बाहर से टैक्निशयन बुलाये गए है, जो टरबाईन को ठीक करने में लगे ह...