शामली, दिसम्बर 23 -- त्रिवेणी ग्रुप के अपर दोआब शुगर मिल में गत दिवस आई तकनीकी खराबी जहां अभी तक पूरी तरह ठीक नही हो सकी मिल प्रबंधन ने जनरेटरो की वैकल्पिक व्यवस्था शुगर मिल चालू कराया है लेकिन इसमें पेराई क्षमता कम है। मिल के चलने से किसान भी भारी संख्या में गन्ना लेकर पहुंच गए। इससे सुबह को मिल रोड एवं एमएसके रोड पर गन्ने के वाहनों की लाइन लग गयी। गन्ने के वाहनों की लाइन लगने का सिलिसला शाम तक बदस्तूर जारी रहा। कारण मिल गन्ने की पेराई धीमी गति से चलती रही। इससे शहर में जाम की समसया बनी रही। गत सोमवार सवेरे अचानक शामली शुगर मिल की टरबाईन खराब हो गई थी। जिसके बाद मिल का पेराई कार्य पूरी तरह से बंद हो गया था। देर रात तक इंजीनियर टरबाइन ठीक करने में लगे रहे लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद प्रबंधन ने जनरेटरों से मिल को चालू कराया, लेकिन म...