पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पूरनपुर। पर्याप्त गन्ना पहुंचने के बाद चालू हुई चीनीमिल तकनीकी खामी के चलते कुछ घंटे बाद ही बंद हो गई। इससे किसान परेशान हो गए। गुरुवार दोपहर बाद मिल फिर से चालू हो सकी। इससे किसान परेशान दिखाई दिए। बीते सोमवार को पूरनपुर सहकारी चीनीमिल का शुभारंभ किया गया था। मंगलवार को गन्ने के अभाव में मिल नहीं चल सकी थी। बुधवार दोपहर को पर्याप्त गन्ना आने पर मिल का पहिया घूम सका था। इससे मिल अधिकारियों के साथ ही किसानों को भी राहत मिली। बुधवार शाम अचानक दो नंबर बायलर की टरबाइन में तकनीकी खराबी आ गई। इससे स्टीम का दबाव कम हो गया जिससे मिल बंद हो गई। मिल बंद होते ही अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन फानन में कर्मचारी टरबाइन की मरम्मत में जुट गए। बुधवार रात भर मिल बंद रही। इस दौरान गन्ना भरे वाहनों का का आना जारी रहा। इससे जाम की स्थि...