हापुड़, जुलाई 6 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी में स्कूटी सवार तीन आरोपियों ने ट्यूशन से घर लौट रहे छात्र को टक्कर मार दी। आरोपियों ने छात्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घायल छात्र का गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला बैंक कालोनी निवासी राजेंद्र सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसका पुत्र 12 वीं कक्षा का छात्र है। नगर स्थित स्कूल में वह पढ़ता है। तीन जुलाई को मोहल्ला शिवपुरी में शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। ट्यूशन से घर वापस लौटते वक्त शिवपुरी के रास्ते में स्कूटी सवार मोहल्ला चंद्रलोक कालोनी निवासी विशेष शर्मा व उसके तीन अज्ञात साथियों ने उसके पुत्र को टक्कर मार दी। दुर्घटना म...