एटा, नवम्बर 4 -- ट्यूशन पढ़ने गया छात्र लापता हो गया। मामले में पिता ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंगलवार की देरशाम छात्र को बागवाला क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। थाना मलावन के गांव सौंहार निवासी नरेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार को 15 वर्षीय बेटा आशीष ट्यूशन पढ़ने की कहकर घर से घर गया था उसके बाद से वह नहीं लौटा। घर न लौटने पर घरवालों ने तलाश किया। देर रात तलाश के दौरान गांव बिरसिंगपुर गेट के पास साइकिल पड़ी मिली थी। पिता ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मलावन पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू कर दी है। एसओ रोहित राठी, टीम लगातार किशोर को तलाश कर रही थी। मंगलवार शाम को किशोर को बागवाला क्षेत्र से बरामद कर लिया। मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। बालक मिलने के बाद घरवालों ने राहत की सांस ली है।

हिंदी ...