बागपत, सितम्बर 14 -- बड़ौत। गांधी रोड स्थित आर्य नगर में ट्यूशन जा रही छह वर्षीय छात्रा पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन छात्रा को चार अस्पतालों में लेकर पहुंचे, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया। आर्य नगर निवासी अनवी पुत्री मोहित जैन सुबह ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनवी गांधी रोड स्थित आर्य नगर गली नंबर एक में पहुंची तो वहां बंदरों के झुंड को देखकर डर गई। बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। इससे अनवी गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह बंदरों को भगाया। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए और आनन फानन में छात्रा को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल में भेज दिया। इसके बाद वे तीन अन्य अस्पतालों में गए, जहां से उ...