शामली, जनवरी 28 -- शहर कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्यूबवेलों से चोरी किया हुआ तार व चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने पकडे गए चोरों से पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया है। गत 23 जनवरी को क्षेत्र के गांव लिलौन स्थित ओमपाल पुत्र कल्लू सिंह सहित गांव के कालूराम पुत्र जिले सिंह, ओमपाल पुत्र मंशी व उदयवीर पुत्र टीकाराम तथा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ऐरटी निवासी मदनपाल पुत्र शंभू व निरंजन शर्मा पुत्र धनप्रकाश की ट्यूबवेलों से अज्ञात चोरों द्वारा ट्यूबवैल से स्टार्टर, केबिल व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। जिसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। गत रविवार को कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो चोरों आरिफ पुत्र जहूर व कादिर पुत्र जमशेद निवासीगण ग्राम बलवा को गिरफ्तार किया...