बुलंदशहर, सितम्बर 16 -- सैदपुर बिजलीघर क्षेत्र के तीन गावों में 11 केवीए की लाइन चोरी होने के कारण पांच दिन से टयूबवैल की बिजली सप्लाई ठप है। बिजली न आने के कारण किसान परेशान हैं। ऐसे में सिंचाई न होने के कारण किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। हालांकि पावर कॉरपोरेशन के अफसरों ने लाइन चोरी होने का मुकदमा दर्ज करा दिया हैं। अफसरों का कहना है कि इस्टीमेट पास हो गया है। बुधवार से लाइन डालकर सप्लाई को सुचारु करा दिया जाएगा। 11 सितंबर की रात सैदपुर बिजलीघर के सठला फीडर की टयूबवैल की 11 केवीए की लाइन चोरी हो गई थी। चोरों ने करीब 840 मीटर लंबी लाइन काट ली। इससे भिरावटी, खैरपुर और सैदरपुर क्षेत्र में टयूबवैल की बिजली सप्लाई ठप हो गई। जिसके बाद जेई प्रवीन कुमार ने एंटी पावर थेफ्ट में लाइन चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद लाइन का इस्टीमेट बना...