शामली, अगस्त 6 -- चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह के स्थानांतरण के तुरंत बाद नियुक्त चौकी प्रभारी भूप सिंह की तैंनाती का बदमाशों ने गृहण लगा दिया है। रात्रि मे नियुक्ति की खबर प्रसारित होते ही बदमाशों ने सकौती के जंगल में एक दर्जन किसानों के खेतो मे तोडफोड की और मोटर,स्टार्टर,तेल,कीटनाशक,पंखे,केबिल सहित अन्य सामान को चोरी कर लिया। घटना के बाद से किसानों मे खौंफ का वातावरण बना हुआ है। चौसाना चौकी क्षैत्र में बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं,विगत सप्ताह हनुमान धाम व अन्य स्थानों पर हुई चोरी की वारदात अभी खुली भी नही थी। उससे पहले ही बदमाशों ने पुलिस के सामने खुली चुनौती पेश कर दी हैं। सकौती के जंगल मे बीतीरात्रि कुल्हाडी लिये बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक किसानों के खेतो से 50 मीटर केबिल,मोटर,दो पंखे,स्टार्टर,तीन हजार की कीटनाशक,स्टार्...