गुड़गांव, अगस्त 1 -- सोहना। सोहना की स्थानीय सब्जी मंडी में टमाटर की कीमतें आसमानी छलांग लगा रही हैं, जो अब 90 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। आशंका है कि जल्द ही इसकी कीमत 100 के आंकड़े को छू सकती है। टमाटर के बढ़ते दामों ने गृहणियों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है, जिससे वे टमाटर के स्थान पर आमचूर्ण का उपयोग करने लगी हैं। वहीं, होटल-ढाबों पर भी दाल में लगने वाला तड़का महंगा होने के आसार बन गए हैं। स्थानीय सब्जी मंडी में पिछले करीब एक माह से टमाटर की आयत हिमाचल प्रदेश से हो रही है। क्षेत्र में टमाटर की फसल खत्म हो चुकी है और नई पैदावार को मंडी में आने में अभी एक से डेढ़ माह का समय लग जाएगा। आम ग्राहकों की टमाटर की मांग को पूरा करने के लिए आढ़ती दिल्ली की आजादपुर मंडी, फरीदाबाद की डबुआ और पलवल मंडी से टमाटर मंगवाकर बेच रहे हैं। मंडी में खु...