अमरोहा, अक्टूबर 4 -- हसनपुर, संवाददाता। नगर के रहरा अड्डे पर टमाटर लदे ट्रक ने आगे चल रहे बाइक सवार को रौंद दिया। ट्रक के टायर के नीचे आने से बाइक सवार की मौत हो गई। भीड़ ने ट्रक समेत चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर खुर्द निवासी 55 वर्षीय फतेह सिंह पुत्र हेतराम सिंह बाइक लेकर शहर आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नगर के रहरा अड्डे पर महाराणा प्रताप चौराहे के निकट पहुंची कि पीछे से आ रहे टमाटर लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। टायर के नीचे आने से फतेह सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। बताया जा रहा है कि फतेह सिंह खेती किसानी कर परिवार...