सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- देहात कोतवाली पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने ट्रक में टमाटर के बीच छिपाकर ला रहे एक करोड़ रुपये की अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पास 10 किलो अफीम, चार हजार की नगदी, एक ट्रक और 22 टन टमाटर बरामद हुए हैं। आरोपियों के दो अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस टीमें जुट गई है। पुलिस का दावा है कि बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने देहरादून-अंबाला हाइवे पर ग्रैड सेवन होटल के समीप चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रूकवाया। ट्रक में 22 टन टमाटर भरे हुए थे। तलाशी लिए जाने कपड़ों के साथ टमाटर के बीच छिपाकर रखी गई 10 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने मौके से नसीब ...