हरिद्वार, अगस्त 10 -- धर्मनगरी के बाजारों में शनिवार को सब्जियों के दाम दोगुना तक बढ़ गए। टमाटर के लिए बाजार में लोगों को 01 सौ रुपये प्रति किलो तक खर्च करने पड़े। बारिश के दौरान हरिद्वार मंडी में सब्जियों की आवक 50 फीसदी घट गई है। इस साल गर्मी और बारिश के कारण भी टमाटर और अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। सब्जियों की आपूर्ति कम होने के कारण कीमतों में उछाल आया है। गुरुवार को बाजार में लोगों को सब्जियों के लिए अधिक दाम चुकाने पड़े। फुटकर बाजार में टमाटर, हरी मिर्च और गोभी 01 सौ रुपये किलो बिकी। लोगों को शिमला मिर्च के लिए 120 रुपये प्रति किलो और मटर के लिए 160 रुपये प्रति किलो तक खर्च करने पड़े। लौकी और तौरी भी बाजार में बढ़े दाम 30 रुपये किलो बिक रही है। पिछले 15 दिनों की तुलना में सब्जियों की कीमतों में इजाफा हुआ है। 01 सप्ताह से उत्तर प्रदे...