मोतिहारी, मई 4 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थानांतर्गत मोहब्बतपुर गांव में शनिवार की सुबह दो पक्षों के बीच टमाटर तोड़ने को लेकर हुई विवाद में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक मो. हफीज (80) है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम में मोतिहारी भेज दिया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में अब तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह में टमाटर तोड़ने को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से वृद्ध का विवाद हुआ था। विवाद के क्रम में मृतक को धक्का लग गया और वह गिर पड़ा। गिरने के बाद उनके नाक से खून बहने लगा। परिजन इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर 112 व ढाका थाना की पुलिस वहां पहुंची। ढाका पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भे...