संभल, नवम्बर 26 -- अक्टूबर माह में हुई बारिश का असर अब बाजारों में साफ दिखाई देने लगा है। सबसे ज्यादा झटका टमाटर के दामों में आए अचानक उछाल के रूप में देखने को मिला है। बीते सप्ताह तक 20 रुपये प्रति किलो मिलने वाला टमाटर अब 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। दामों में तीन गुना बढ़ोतरी ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है, जिससे गृहिणियों की परेशानी बढ़ गई है। इस समय टमाटर महंगाई से सचमुच लाल हो गया है। एक सप्ताह पहले 15 से 20 रुपये में बिकने वाला टमाटर अब 60 रुपये से अधिक में पहुंच गया है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार पिछली बारिश के कारण टमाटर की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई थी, जिससे बाजार में ताजी आवक कम हो गई है और कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों के दाम भी चढ़ गए हैं। मटर 100 रुपये किलो का आंकड़ा पा...