सिमडेगा, फरवरी 27 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के बाजार में इन दिनों टमाटर के दामों में भारी गिरवाट आई है। बाजार में गुरुवार को टमाटर पांच रुपए प्रति किलो की दर से बिक्री हुआ। टमाटर के दामों में भारी गिरावट दर्ज होने से जहां शहर के लोग काफी खुश हैं। वहीं किसान वर्ग काफी परेशान है। टमाटर के दामों में भारी गिरावट आने के बाद किसान टमाटर लेकर बाजार भी आने से कतराने लगे हैं। इस कारण किसानों के खेत में पक कर तैयार टमाटर खेतों में ही सड़ कर बर्बाद हो रही है। इससे किसानों के माथे में चिंता की लकिरें हैं। किसानों की मानें तो टमाटर का दाम पांच रुपए प्रति किलो होने से पूंजी भी लौटना मुश्किलल हो गया है। किसानों ने बताया कि कई बार तो टमाटर पांच रुपए में भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं। खरीदार नहीं मिलने से उन्‍हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों की मा...