हजारीबाग, मई 19 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि टमाटर की खेती में काम कर रहे 28 वर्षीय युवक राजू यादव पिता भजनी यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । वह लुपूंग पंचायत के असधीर गांव के रहने वाला था । बताया जाता है कि राजू यादव पबरा पंचायत के मायापुर गांव में लीज पर जमीन लेकर टमाटर की खेती करने गया था । इसी बीच सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बारिश के साथ व्रजपात हुआ । जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । घटना के बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।जहां पर सांसद मनीष जायसवाल के मिडिया प्रभारी रंजन चौधरी के सहयोग से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया । घटना के बाद असधीर गांव में मातम छा गया है । मृतक के एक छोटा लड़का हैं । मौत की सूचना मिलने के बाद पत्नी मां और पिता का रो रो कर बुरा हाल है । पंचाय...