पौड़ी, जुलाई 17 -- एकेश्वर ब्लाक में किसानों के लिए टमाटर की खेती आजीविका का माध्यम बन रही है। द हंस फाउंडेशन इन दिनों एकेश्वर ब्लाक के 25 गांवों के 300 किसानों के साथ विभिन्न आजीविकवर्धक पर कार्य कर रहे हैं। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए ब्लाक के 12 किसानों के साथ बंजर पड़े खेतों पर टमाटर व शिमला मिर्च की वैज्ञानिक विधि से खेती की गई। जिसके फलस्वरूप किसानों द्वारा हर दूसरे व तीसरे दिन स्थानीय बाजार सतपुली, संगलकोटी, एकेश्वर, नौगांवखाल तथा क्षेत्र के ग्रामीणों को शिमला मिर्च और टमाटर बेचा जा रहा है। द हंस फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक जसवंत नेगी, खंड समंवयक आशुतोष सेमवाल ने बताया गया कि एकेश्वर ब्लाक के 12 गांवों में हंस आजीविका परियोजना के तहत किसानों को इंडो अमेरिका की प्रजाति इंडेम 1313 पर वैज्ञानिक विधि से टमाटर की खेती की गई। जिसके फलस्वरूप ...