गाजीपुर, अगस्त 11 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बाढ़ और लगातार हो रही बारिश के कारण हरी सब्जियों के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। खासकर टमाटर और हरे धनिया की कीमतों ने आम लोगों के रसोई बजट को झटका दिया है। टमाटर जहां दो हफ्ते पहले 50 रुपये किलो बिक रहा था, अब 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। वहीं हरा धनिया, जो पहले 5 से 10 रुपये में एक गड्डी मिल जाता था, अब 300 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार, धनिया की खेती और आपूर्ति पर बारिश का गंभीर असर पड़ा है, जिससे यह बहुत महंगा हो गया है। लौकी और परवल के दामों में भी 20 से 30 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। परवल जो पहले 40 रुपये किलो था, अब 60 रुपये किलो में बिक रहा है। दूसरी तरफ कुछ सब्जियों के दामों में गिरावट भी दर्ज की गई है। हरी मिर्चा, ...