बांदा, दिसम्बर 20 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में लाई मंडी स्थित एक दुकान में धान बेचने के बाद किसान बाइक से डेढ़ लाख रुपये लेकर घर जा रहा था। रामलीला मैदान के पीछे गली में एक रिश्तेदार बात करने लगा। इसी बीच टप्पेबाज बाइक के आगे टंगा रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकला। जब उसने बैग गायब देखा तो होश उड़ गए। उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बदौसा थाने के तुर्रा गांव निवासी किसान विनोद गौतम 15 दिसंबर को शाम तीन बजे रज्जन फड़ वाले की दुकान में धान बेचा था। शनिवार को वह धान बिक्री के डेढ़ लाख रुपये लेने पहुंचे। उपज की रकम मिलने के बाद उन्होंने अपने बैग में डाला और उसे आगे हैंडल में टांग लिया। इसके बाद मोटर साइकिल से अपने घर के लिए निकले। यहीं से उसके पीछे टप्पेबाज लग गया। वह रामलीला मैदान के पास पीछे वाली गली में अपनी मोटर साइकिल किनारे खड़ी कर ...