लखनऊ, जुलाई 8 -- नाका में सोमवार को टप्पेबाजों ने भूख लगने का झांसा देकर एक महिला को अपने जाल में फंसाया। उन्हें अपनी बातों से सम्मोहित कर उनकी चेन और अंगूठी उतवाकर भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर नाका पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। रकाबगंज के काशीखेड़ा निवासी युसूफ खान के मुताबिक पत्नी जीनत सोमवार को किसी काम से नक्खास गई थीं। उन्होंने घर आने के लिए एक ई-रिक्शा रुकवाया। रिक्शे पर दो युवक पहले से बैठे थे। वह रिक्शे पर बैठकर कुछ दूर आईं थी तभी दोनों युवकों ने भूखा होने की बात कहकर खाना खिलाने को कहा। उन्होंने बताया कि उनके पास सिर्फ 50 रुपए हैं। इसपर दोनों युवकों ने चारबाग में सस्ता खाना मिलता है वहीं चलकर खिला दीजिए। इसके बाद टप्पेबाज उन्हें चारबाग दूधमंड़ी मोड़ पर स्थित बिरयानी की दुकान ले गए। बिरयानी खाते टप्पेबाजों ने जीनत को ...