लखनऊ, जुलाई 4 -- मानकनगर इलाके में टप्पेबाज महिलाओं ने ई-रिक्शा सवार महिला की चेन पार कर दी। इसके बाद वह रिक्शे से उतरकर चली गई। पीड़िता की तहरीर पर मानकनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अम्बेडकरनगर जलालपुर निवासी संगीता देवी के मुताबिक गुरुवार को वह बहन रूपम पटेल के साथ ट्रांसपेार्टनगर से ई-रिक्शा पर बैठकर आलमनगर जा रहीं थी। वह सर्राफा पुलिस चौकी के पास पहुंची ही थी तभी ई-रिक्शा रुकवाकर तीन महिलाएं पीछे वाली सीट पर और एक युवक आगे वाली सीट पर बैठ गया। वह कुछ दूर आगे बढ़ी तो ई-रिक्शा ड्राइवर ने अचानक तेजी से ब्रेक मार दी। जिससे ई-रिक्शा सवार सभी लोग एक दूसरे पर गिर गए। दो सौ मीटर आगे बढ़कर वह कपड़े की दुकान पर उतर गई। वह पैदल आगे बढ़ी तो देखा कि उनके गले में पड़ी सोने की चने गायब थी। किसी तरह उनकी बहन रूपम ने स...