फिरोजाबाद, सितम्बर 7 -- जसलई रोड पर टप्पेबाज ने एक वृद्ध को अपनी बातों में उलझाकर हजारों की नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस तहरीर मिलने के बाद सीसीटीवी खंगाल रही है। कृष्णपाल पुत्र रामदयाल निवासी सहजलपुर किसी काम से अपनी जेब में रुपये रखकर जा रहे थे। तभी जसलाई रोड पर बाइक सवार एक युवक आया और वृद्ध से बातचीत कर उसे अपनी बातों में उलझाकर वृद्ध की कुर्ते की जेब में 11,500 रुपए की टप्पेबाजी कर भाग गया। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...